हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह ने बताया निक्षय दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. दिनेश भारती ने दो क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार प्रदान किया। इसके साथ ही गढ़ ब्लॉक के पलवाड़ा गांव में निजी क्लीनिक का संचालन करने वाले डा. तलहा ने छह क्षय रोगियों को गोद लेकर भावनात्मक और सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने का प्रण लिया। डा. तलहा टीकाकरण कार्यक्रम के लिए भी काफी काम करते रहे हैं। आमजन का टीकाकरण के लिए प्रेरित करने पर डा. तलहा का सीडीओ प्रेरणा सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया था। गढ़ सीएचसी और पलवाड़ा गांव में आयोजित एडोप्शन कार्यक्रम के दौरान डीटीओ डा. राजेश सिंह के साथ एसटीएस गजेंद्र पाल सिंह और एसटीएलएस रामसेवक व एलटी महेंद्र यादव भी मौजूद रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457