वायरल वीडियो का सच: सर्पदंश से हुई युवती की मौत के बाद गंगा में शव को किया प्रवाहित

0
545
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



वायरल वीडियो का सच: सर्पदंश से हुई युवती की मौत के बाद गंगा में शव को किया प्रवाहित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह नाव में सवार लोग नदी में बच्ची का शव फेंक रहे है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि शव को गंगा में प्रवाहित किया जा रहा है। इस संबंध में थाने पर कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी लेकिन प्रकरण की जांच करने पर पता चला की प्रथम दृष्टया बालिका की मृत्यु सर्पदंश से होना प्रतीत हुई है। बालिका के परिजन स्थानीय परंपरा के अनुसार शव को गंगा जी में प्रवाहित कर रहे हैं।

इसी के साथ एएसपी ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि किसी प्रकार के अपराध का होना पाया जाता है तो आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700