हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री मुरारी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट हापुड़ की वेबसाईट को कल शाम किसी हैकर ने हैक करके सारा डाटा चुरा लिया और ट्रस्ट.का डाटा डिलीट कर दिया जिससे ट्रस्ट की समस्त जानकारी उसके पास चली गयी है , भविष्य में वह ट्रस्ट के डेटा का गलत उपयोग कर सकता है , इसलिए ट्रस्ट के अध्यक्ष पं0 विपिन शास्त्री जी महाराज ने हापुड़ कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज करवाई जिससे वह ट्रस्ट के नाम पर लोगों से ठगी ना कर सके ,कोई भी हमारे ट्रस्ट को दान देने से पहले ट्रस्ट का फोन नम्बर और बैंक अकाउंट की जाँच करें । उसके बाद ही दान करें , अन्यथा ट्रस्ट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996

