हापुड,सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): नगर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है उसके बावजूद भी भारी वाहन चालक बेखौफ होकर नगर में अंदर घुस जाते हैं जिस कारण यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। गुरुवार की शाम गांधी गंज के बाहर एक बाहरी वाहन अंदर घुस आया जिस कारण यहां जाम की स्थिति बन गई गौरतलब है कि नगर के प्रत्येक चौराहे पर यातायात एवं सिविल पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं उसके बावजूद भी भारी वाहन चालक नौ एंट्री में आसानी से घुस जाते हैं और इन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है।
BUY 2 GET 1 PIZZA FREE @118 only
