हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ कुचेसर रोड चौपला स्थित फाटक पर एक बड़ा हादसे होने से टल गया। रेलवे ट्रैक पर फाटक बंद होने के बाद एक ट्रक बीच में फंस गया और ट्रेन वहां से गुजरने लगी। राहत की बात ये रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। बता दें कि मामला बुधवार का है जब जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक ट्रक रेलवे ट्रैक पर फंस गया और खराब हो गया। इस दौरान फाटक भी बंद हो गया। हादसे को टालने के लिए ट्रेनों की धीमी गति से निकाला गया।
ट्रक करीब 20 मिनट तक खराब खड़ा रहा। इस दौरान मुरादाबाद की ओर से दिल्ली जाने वाली चार ट्रेने प्रभावित हो गई। मालगाड़ी समेत इंटर सिटी, शताब्दी, सत्याग्रह प्रभावित हुई। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक राशिद निवासी जेई जिला मेरठ को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया।
प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सही समय , पाएँ प्लॉट वो भी HPDA approved, 80% लोन सुविधा, Call 9540030099
