हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत परचून के सामान से लदा एक ट्रक रविवार की दोपहर अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरा। इस दौरान चालक और कंडक्टर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास परचून के सामान से लदा एक ट्रक जैसे ही यहां पहुंचा तो चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। ट्रक गाजियाबाद से बरेली जा रहा था। हादसे के दौरान चालक व परिचालक घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सीधा कराया और जांच शुरू कर दी।