हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला नए बाईपास पुल के नीचे बुधवार की सुबह एक अज्ञात ट्रक ने कार में साइड मार दी। इस दौरान कार सवारों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को साइड कराया। कार में सवार लोगों का हालचाल जाना। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक कार में सवार तीन लोग कहीं जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी बाबूगढ़ के कुचेसर चौपला नए बाईपास पर स्थित पुल के नीचे पहुंची तो वनखंडा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने कार में साइड मार दी। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीर तुरंत क्षतिग्रस्त कार की ओर दौड़े और कार सवारों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त कार को साइड कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
हापुड़ से खरीदें रेडीमेट बाउंड्री व इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031