हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर पेट्रोल पंप के पास ट्रक और मयूरी की टक्कर हो गई। इस दौरान मयूरी में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित निजामपुर पेट्रोल पंप के पास दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार रामपुर के शाहबाद निवासी विष्णु प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी सोनू घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।