हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ और मेरठ के बॉर्डर पर स्थित खरखौदा में बियर से भरा 10 टायरा ट्रक एक कार को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर हाईवे से उतरकर खेतों में जाकर पलट गया। इस दौरान चालक और परिचालक ट्रक के केबिन के भीतर फंस गए जो केबिन तोड़कर बाहर आए। परिचालक सड़क हादसे के दौरान घायल हो गया। वहीं लोग बियर को लूट कर ले गए। सूचना पर हापुड़ और मेरठ की पुलिस तथा दोनों जनपदों से आबकारी विभाग की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस दौरान लाखों का नुकसान हो गया।
कार को बचाने के चलते हुआ हादसा:
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला सोमवार की रात करीब 8:00 बजे के आसपास का है। जब बियर की केन से लदा एक 10 टायरा ट्रक मेरठ से आगरा जा रहा था। जैसे ही वह धीरखेड़ा बाईपास के समीप पहुंचा तो एक स्विफ्ट डिज़ायर कार को बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसे सोनू कुमार पुत्र राकेश निवासी नगला गार्वी बुलंदशहर चला रहा था। ट्रक हाईवे से उतरकर खरखौदा क्षेत्र में स्थित हरसरन त्यागी के खेतों में जाकर पलट गया। सड़क हादसे के दौरान चालक सोनू कुमार अपने साथी परिचालक पवन कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी दौलत नगर अनूपशहर बुलंदशहर ले साथ केबिन में फंस गया जो किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद बाहर आए। इस दौरान पवन कुमार को चोट आई है। चालक सोनू ने बताया कि कार सवार को बचाने के चलते यह हादसा हुआ।
लोग लूटकर ले गए बियर:
सड़क हादसे के दौरान आसपास मौजूद लोग और राहगीर तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े जिनमे से कई तो बियर की कैन लूट कर भाग गए। सूचना मिलने पर हापुड़ और मेरठ की आबकारी विभाग की तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों का हाल जाना। साथ ही जांच शुरू कर दी।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400