
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली ब्लॉक के गांव बक्सर में जल भराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने विरोध स्वरुप अपने घरों पर “यह मकान बिकाऊ है” लिखा है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बचाने की अपील की है। घर के बाहर लगे पोस्ट पर लिखा है “यह मकान बिकाऊ है, योगी जी हमें बचाओ”
दरअसल गांव बक्सर के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोगों ने तालाब पर कब्जा किया हुआ है जिसकी वजह से क्षेत्र में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। ऐसे में उन्होंने कई बार अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे परेशान ग्रामीणों ने अब घरों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। इस दौरान सतीश, सुभाष, संदीप, सुरेंद्र, नरेंद्र कुमार, बचन सिंह आदि ने प्रशासन से मामले में स्थाई समाधान निकालने की मांग की है।



























