जल भराव की समस्या से परेशान महिलाओं ने सड़क पर लगाया जाम

0
124







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर जलभराव की समस्या से जूझ रही भीम नगर की महिलाओं ने मंगलवार को सड़क पर जाम लगा दिया। गुसाईं महिलाएं बल्लीयां लेकर पहुंची और सड़क पर जाम लगा दिया जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि उन्हें जल भराव की समस्या से निजात दिलाई जाए वरना यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
दरअसल हापुड़ की गढ़ रोड पर सड़क पर जल भराव की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान है। आए दिन लोग पानी में गिरने की वजह से चोटिल हो रहे हैं। बीमारियों के बीच रहने को स्थानीय लोग मजबूर हैं। गलियों में भी पानी भरा हुआ है। अपनी समस्या को कई बार उठाने के बावजूद भी क्षेत्र वासियों को राहत मिल नहीं मिली जिसके बाद महिलाओं ने ही मोर्चा खोल दिया और वह मंगलवार को हाईवे पर पहुंच गई जहां उन्होंने चक्का जाम कर दिया। इस दौरान राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाओं की मांग है कि जल्द से जल्द उन्हें जल भराव की समस्या से निजात दिलाई जाए।

ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर