VIDEO: छिजारसी टोल प्लाजा का सर्वर ठप होने से लोकल रिचार्ज में आई परेशानी

0
152








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा का सर्वर डाउन होने से गुरुवार को वाहन सवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। टोल रिचार्ज कराने आए कार सवारों का कहना है कि छिजारसी टोल टैक्स से जुड़ी कई खामियां हैं जिन्हें ठेकेदार दुरुस्त नहीं करता जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है और उनकी जेब पर यात्रा करना बेवजह भारी पड़ रहा है साथ ही समय बर्बाद हो रहा है। आपको बता दें कि छिजारसी टोल प्लाजा का ऑनलाइन रिचार्ज ना होने से यात्रियों को बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी और दिल्ली से हापुड़ जाने वाले मार्ग पर टोल ऑफिस ना होने की वजह से तो रिचार्ज कराने में काफी चुनौती आती ही है। इसी के साथ टोल रिचार्ज कराने वाला दफ्तर भी 24 घंटे में से कुल 8 से 9 घंटे ही खुलता है। ऐसे में लोकल पास धारक इन चुनौतियों का सामना पिछले काफी समय से कर रहे हैं। गुरुवार को तो रिचार्ज कराने पहुंचे लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और करीब एक घंटे के इंतजार के बाद सर्वर सुचारू हुआ। इस दौरान व्यापारी नेता राजीव गर्ग दतियाने वाले, व्यापारी विजय अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने इस बदहाली के खिलाफ आवाज उठाई।
पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर अव्यवस्थाओं का जबरदस्त बोलबाला है। यहां वाहनों की लंबी कतार लगना तो आम बात है। इसके साथ ही लोकल रिचार्ज कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। हापुड़ वासियों की मांग है कि ठेकेदार को इस संबंध में उचित व्यवस्था करनी चाहिए जिससे ऑनलाइन रिचार्ज के माध्यम से ही लोग घर बैठे अपना टोल रिचार्ज कर सकें।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here