हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में उपैड़ा चौपला पर स्थित खस्ताहाल सर्विस रोड पर गड्ढो में इंटों से भरी एक ट्रॉली फंस गई। इस दौरान कोई चोटिल नहीं हुआ लेकिन ट्रॉली का डूहरा टूट गया और यातायात प्रभावित हो गया। बता दें कि बाबूगढ़ में उपैड़ा चौपला पर सर्विस रोड पर सफर करना भगवान भरोसे ही है। यहां गड्ढे और जलभराव से आए दिन हादसे होते रहते हैं। शनिवार की रात को इंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली यहां से गुजर रही थी कि अचानक एक गड्ढे में फंसने की वजह से ट्रॉली का डूहरा टूट गया। लोगों ने इस दौरान जमकर विरोध किया और कहा कि जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त कराया जाए।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588
























