हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में दहेज न मिलने के चलते विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बता दें कि हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव की निवासी एक महिला ने बताया कि 6 मार्च 2011 को उसका निकाह बुलंदशहर रोड पर स्थित आशियाना कॉलोनी निवासी फुरकान के साथ हुआ था। पिता ने निकाह के दौरान करीब पांच लाख रुपए का दान दहेज दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग की नियत इससे नहीं भरी और लगातार विवाहिता पर एक बुलेट और दो लाख रुपए की मांग करने लगे। अतिरिक्त दहेज की मांग से विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को पति ने तीन तलाक कह दिया। पीड़िता के 2 पुत्र और एक पुत्री है लेकिन इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों को रहम नहीं आई और विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया जिसके बाद हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में पीड़िता की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
—
ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033
