ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास को लगेंगे पंख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने शनिवार को हापुड़ में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे निकाय चुनाव को फतह करने के लिए जी-जान से चुनाव मोर्चे पर डट जाएं।
हापुड़ पहुंचने पर प्रदेश का स्वागत भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर तथा भाजपा के जितेंद्र कुशवाह, जेपीएस कुशवाह सहित सैकड़ों भाजपाइयों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रदेश मंत्री ने हापुड़ में एक प्रतिष्ठान का फीता काट पर उद्घाटन भी किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने हापुड़ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में तथा योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश निरंतर विकास की राह पर है। प्रदेश में माफियों, अपराधियों के विरुद्ध की जा रही बड़ी कार्रवाई से लोगों का भाजपा में विश्वास बढ़ा है। प्रदेश सरकार के निर्णय हर मोर्चे पर सफलता के प्रतीक है। उद्यमियों ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश कर उद्योग लगाने की इच्छा व्यक्त की है, जिससे प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा। भ्रष्टाचारियों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश मे ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है जिससे गली-मौहल्लों, शहर, गांवों और कस्बों का तेजी से विकास होगा।

























