कारगिल के शहीद को श्रध्दासुमन

0
36








कारगिल के शहीद को श्रध्दासुमन
हापुड, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com):हापुड के पास के गांव लुहारी के कारगिल युद्ध के शहीद लांस नायक सतपाल सिंह को 26 वें बलिदान दिवस पर परिवार जनों व ग्रामीणो ने अपने-अपने श्रध्दासुमन अर्पित किए।
शहीद के परिवारिक सदस्यों, साथ पूर्व सैनिक, ग्राम व क्षेत्रवासी तथा थानाध्यक्ष बहादुरगढ़ आदि ने लुहारी मे स्थित शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दासुमन अर्पित किए। शहीद शौर्यगाथा स्मारिका के मुख्य सम्पादक व लेखक वारंट आफिसर चौधरी मनबीर सिंह द्वारा शहीद लांस नायक सतपाल सिंह की पत्नी वीर नारी श्रीमती बबली को स्मारिका की प्रति भेंट की। इस अवसर पर शहीद लांस नायक सतपाल सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती बबली, पुत्र पुलकित, पुत्री दिव्या , उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु वारंट आफिसर चौधरी मनबीर सिंह, जिलाध्यक्ष पूव॔ सैनिक संघ कैप्टन राजेश चौधरी, जिलाध्यक्ष पूव॔ सशस्त्र बल सूबेदार जगदीश चौहान, जिलाध्यक्ष ए ई डी सी हवलदार शाहिद अली, सूबेदार मेजर महेंद्र सिंह, सूबेदार सूबेदार समर पाल, हवलदार प्रेम पाल, मेजर वीरेंद्र तोमर, हवलदार छतर पाल सिंह, थानाध्यक्ष बहादुरगढ़ इंसपेक्टर मनोज‌ बालियान , पूव॔ जिला पंचायत सदस्य प्रिय पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here