हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आइटीबीपी में सहायक उपनिरीक्षक हापुड़ के नौजवान पंकज शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आईटीबीपी के सैनिक शनिवार को पंकज शर्मा का शव लेकर हापुड़ पहुंचे जहां परिवार जन और अन्य लोग शोक में डूब गए।
हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित कृष्ण विहार कॉलोनी में रहने वाले ब्रह्मानंद शर्मा का बेटा पंकज शर्मा आइटीबीपी में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर असम प्रांत के तेजपुर में तैनात था जहां किन्हीं कारणों से पंकज शर्मा की मौत हो गई। पंकज शर्मा की मौत का समाचार जैसे ही परिवारजनों को मिला तो परिवार में कोहराम मच गया और पूरी कॉलोनी शोक में डूब गई। संवेदना व्यक्त करने वालें कई लोग पंकज शर्मा के घर पहुंचे।
आइटीबीपी के सैनिक पंकज शर्मा के पार्थिव शरीर को लेकर शनिवार को हापुड़ पहुंचे। पार्थिव शरीर तिरंगा में लिपटा था। पूर्व सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान विधायक विजयपाल आढ़ती ने भी कंधा दिया। पंकज शर्मा के पार्थिव शरीर का हापुड़ के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों ने नम आंखों से पंकज को विदाई दी।
MISS N KIDS: बच्चों और महिलाओं के कपड़े खरीदने के लिए कॉल करें: 7017025953, 7838004027
