
सड़क हादसे में दम्पति के निधन पर श्रद्धांजलि
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):विश्व हिन्दू परिषद हापुड़ के जिला उपाध्यक्ष ,रामनिवास बालिका इंटर कालेज तगासराय प्रबंधन समिति के पूर्व मंत्री व शहीद स्मारक समिति हापुड़ के सदस्य तगासराय निवासी गिरीश त्यागी (फायर वाले) के बड़े भाई एडवोकेट मुकेश त्यागी व भाभी अनिता त्यागी की सड़क दुघर्टना में निधन हो गया राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ के तत्वावधान में जिला कार्यालय पर एक शोक सभा कर गायत्री मंत्र का जाप कर व दो मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और ईश्वर से पूरे परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की
श्रद्धांजलि देने वालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी, जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, जिला सचिव मुकेश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा, युवा कमांड के जिला अध्यक्ष तरूण ध्यानी, उपाध्यक्ष अनिल त्यागी व प्रशासनिक सदस्य मोनू खां मौजूद रहे
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559
























