शिक्षाविद को श्रद्धासुमन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों ने शनिवार को गांव वझीलपुर के रामरिछपाल इन्टर कालेज के संस्थापक चौधरी रामरिपाल सिंह त्यागी की जयंती पर कालेज के प्रागंण में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रध्दांजलि अर्पित करने वालों में कालेज के पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी,सुमन त्यागी, प्राची खुल्लर, पूनम उपाध्याय व संगीता चौधरी मौजूद रहे।
पुराने गद्दे लाए और नए गद्दे पर पाएं भारी डिस्काउंट, 10 साल की गारंटी: 8449620229
























