स्वर्गाश्रम रोड पर पेड़ काटने का मामला: कहां गई कटे हुए पेड़ की लकड़ी?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित एकेपी के सामने रविवार छुट्टी के दिन पेड़ काटने का मामला सामने आया जिससे जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल फोटो को देखकर लोगों ने कई सवाल खड़े किए और विभाग की कार्यशाली को कटघरे में खड़ा कर दिया। पेड़ को काटकर, लकड़ी को छोटा हाथी में भर कर ले जाया गया। आखिर इस लकड़ी का परिवहन कहां और क्यों हुआ यह सवाल बना हुआ है।
आपको बता दें कि यह पेड़ छात्रों व अन्य लोगों को गर्मियों में राहत प्रदान करता था। लोग इस पेड़ के नीचे आकर छांव में चैन की सांस लेते थे लेकिन पेड़ के काटने की वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर इस पेड़ को काटने के पीछे का उद्देश्य क्या है? साथ ही इसका परिवहन कर लकडियां कहां भेजी गई है? यह भी सवाल बना है।