हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका परिषद के परिसर में खड़ा एक अशोक का पेड़ टूट कर पिलखुवा क्षेत्राधिकार कार्यालय की दीवार पर टिक गया जिससे हादसे का खतरा मंडरा रहा है। राहत की बात यह रही कि जिस दौरान यह पेड़ गिरा उस दौरान कोई आसपास मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार पिलखुवा नगर पालिका परिषद के परिसर में खड़ा यह पेड़ अचानक गिरने लगा। इसी बीच परिसर में ही मौजूद क्षेत्राधिकार कार्यालय की दीवार पर यह पेड़ टिक गया। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस पेड़ को यहां से हटाया जाए।