
हादसे में घायल गोवंश का किया उपचार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड के नीचे पिलर संख्या-80 के पास एक गोवंश अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया जिसके बाद मौके से गुजर रहे दीपांशु शर्मा ने घायल गोवंश का उपचार किया और उसे पट्टी बांधी। साथ ही गोवंश को खाना भी खिलाया।
बताया जा रहा है कि एक गोवंश अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया जिसके बाद मौके से गुजर रहे दीपांशु शर्मा ने दवाई, मरहम पट्टी कर गोवंश का उपचार किया। साथ ही उसे भोजन भी कराया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























