हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के धौलाना के सरकारी अस्पताल में महिलाओं के लिए महिला वार्ड बनाया गया है जिसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं का इलाज डॉक्टर की विशेष टीम की निगरानी में किया जा रहा है। गांव देहात से महिलाएं पहुंचकर अपनी बीमारियों का इलाज करा रही है। सीएचसी प्रभारी रोहित मनोहर सिंह ने बताया इस समय वायरल फीवर का प्रकोप क्षेत्र में फैला है जिसको ध्यान में रखते हुए महिला वार्ड बनाकर महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाकर महिलाओं का इलाज किया जा रहा है जिसमें गांव देहात से आने वाली महिलाओं को वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है। महिला मरीज ने बताया कि पहले से स्वास्थ्य सेवाएं काफी सुधरी हैं।
बता दें कि धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।