हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर तथा हाफिजपुर क्षेत्र में बने टोल टैक्स की दरें अब बढ़ने वाली है। ऐसे में हापुड़ में प्रवेश और निकासी के दौरान लोगों की जेब पर असर पड़ेगा, सफर महंगा होगा और 31 मार्च की रात 12:00 बजे के बाद से टोल की बढ़ी हुई दरें लागू होंगी। करीब पांच फीसदी दरें बढ़ेंगी। जनपद हापुड़ के पिलखुवा में छिजारसी, गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाबख्शपुर और हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल की दरें 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद एक अप्रैल से बढ़ जाएंgi जिससे जेब पर सीधा असर पड़ेगा। आईए निगाह डालते हैं नई दरों पर:
छिजारसी टोल प्लाजा की नई दरें:
गाड़ी 175, व्यावसायिक 280, बस 590, छोटी बस 640, ट्रक 925, मासिक पास 350.
अल्लाह बख्शपुर टोल की नई दरें (अप/डाउन):
कार, जीप 120/175, हल्के वाणिज्यिक 190/285, बस ट्रक 400/600, 10 टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर 435/655, चार से छह धुरी वाले वाहन 625/940, सात से अधिक धुरी वाले वाहन 765/1145 को देने होंगे।
कुराना टोल की नई दरें अप-डाउन इस प्रकार हैं:
कार, जीप 115/170, हल्के वाणिज्यिक वाहन 185/275, बस, ट्रक 385/575, 10 टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर 420/625, 4 से 6 धूरी वाले वाहन 600/900, सात से अधिक धूरी वाले वाहन 730/ 1095, लोकल वाहनों के लिए पास 350 रूपए होगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

