
कटीरा जाफराबाद में बंदरों को पकड़ने के लिए लगाया जाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में बंदरों के बढ़ते आतंक के कारण लोग बेहद परेशान है। ऐसे में कटीरा जाफराबाद में बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया।
हालात यह हैं कि आसपास के क्षेत्र के लोग बेहद परेशान हैं। बंदर लगातार हमला कर रहे हैं। बंदरों के आतंक के कारण कई लोग अभी तक घायल हो चुके हैं। ऐसे में कटीरा जाफराबाद में बंदरों के आतंक को देखते हुए उन्हें पकड़ने के लिए जाल लगाया गया।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713




























