VIDEO: खुले में रखा ट्रांसफार्मर दे रहा हादसे को दावत

0
83
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में विद्युत विभाग पर लापरवाही के आरोप लगातार लगते रहते हैं। अब एक और तस्वीर सामने आई है जिससे ऊर्जा निगम के अधिकारियों की भूमिका सवालों के घेरे में हैं। हापुड़ के वार्ड नंबर-पांच के मोहल्ला इंद्रगढ़ी में ट्रांसफार्मर खुले में रखा हुआ है। स्थानीय लोगों पर हादसे का खतरा मंडरा रहा है। अधिकारियों के रवैया को देखकर ऐसा लगता है कि वह फटकार के बाद ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे। इस तरह की लापरवाही जानलेवा भी साबित हो सकती है। आपको बता दें कि यहां से प्रतिदिन कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है जिस कारण खुले में रखा यह ट्रांसफार्मर कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार पशु भी इस रास्ते से होकर गुजरते हैं। यदि कोई जानवर ही ट्रांसफार्मर की चपेट में आ जाए तो हादसा हो सकता है। लोगों की मांग है कि विभाग इस ओर ध्यान दें और ट्रांसफार्मर को कवर करें।