हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के पुलिस प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर को पुलिस अधीक्षक ने हटाकर क्राइम ब्रांच में भेज दिया है। उनके स्थान पर सर्विसलांस प्रभारी राहुल चौधरी को भेजा गया है। राठौर के तबादले का कारण अस्वस्थता बताया गया है।
इसके अतिरिक्त आठ पुलिस वाले भी इधर से उधर किए गए हैं:

फ्रिज, वॉशिंग मशीन, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106
