प्राकृतिक आपदा से निबटने हेतु ट्रेनिंग
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को रेजर्स ट्रेनिंग की शुरुआत की गई। इस प्रकार की ट्रेनिंग वस्तुत प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए बहुत ही लाभदायक होती है। रेंजर प्रभारी डॉ पूनम भारद्वाज के नेतृत्व में महाविद्यालय की छात्राओं ने भागीदारी की। जिला संगठन कमिश्नर नीता कौशिक ने छात्रों को प्रातः 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक की ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के अंतर्गत सर्वप्रथम छात्राओं ने प्रार्थना की तत्पश्चात झंडा गीत गाया। कमिश्नर नीता कौशिक ने छात्रों को नियम प्रतिज्ञा तथा ध्वज की जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर साधना तोमर ने निरीक्षण के दौरान अपने संबोधन भाषण में छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर ट्रेनर नीता कौशिक ने दूसरे दिन के प्रशिक्षण के विषय में छात्राओं को अवगत कराया।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
अग्रवाल महासभा चुनाव: जानिए अग्रबंधु सेवा ग्रुप की योजनाएं
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील