आत्मरक्षा शिविर व बाल संस्कार शिविर में दिया प्रशिक्षण

0
40








आत्मरक्षा शिविर व बाल संस्कार शिविर में दिया प्रशिक्षण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती हापुड़ व भारत विकास परिषद “माधव ” हापुड़ के संयुक्त तत्वाधान में बालिका के लिए आत्मरक्षा शिविर व बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज स्वर्ग आश्रम रोड पर हुआ। शिविर के उद्घाटन में क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री डॉ. विकास अग्रवाल, मेरठ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व मातृशक्ति प्रमुख डॉ शशि शर्मा, जिला संरक्षक बृजेश गर्ग, ज़िलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला मंत्री मनप्रीत खैरा, जिला कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग के अलावा माधव हापुड़ से सचिव नरेश गर्ग, लवलीन गुप्ता, पंकज गर्ग, राजीव गर्ग, संजय गर्ग, बाल शिविर संयोजीका नीलम गर्ग, नेहा गर्ग, कविता गर्ग, निधि गुप्ता, दीप्ति त्यागी, रिया गर्ग, वृंदा केडिया की उपस्थित रही।
नगर अध्यक्ष गौरव गोयल ने बताया कि सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक रोहताश सिंह, गीतिका सिंह व शूटिंग प्रशिक्षक अंकुश चौधरी द्वारा बालिकाओं को जूडो कराटे, दंड (लाठी) चलाना व शूटिंग का अभ्यास कराया गया। जिसमे प्रथम दिन 190 बालिकाओं ने भाग लिया। जिला महिला मंत्री सुनीता स्वामी ने कहा कि की आपात स्थिति में लड़कियां खुद को कैसे बचाना है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों में असामाजिक तत्वों से खुद का बचाव करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने की क्षमता और आत्मविश्वास पैदा करना है। बेटियों की आत्मरक्षा का लिये सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग लेना जरूरी है। सेल्फ डिफेंस संयोजिका नीलम गुप्ता ने बताया की आत्मरक्षा शिविर व बाल संस्कार शिविर रोजाना साय: 5:00 बजे से 7:00 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, मनोज अग्रवाल, गुंजन गर्ग, निशांत अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, परवीन कुमार, महेंद्र कुमार, अनिल स्वामी, सुभाष चंद सैनी, मयंक, तरंग बजरंग, सरदार अनोखा खैरा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात् सभी बालिकाओं को जलपान वितरित किया गया।

10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here