प्रशिक्षु सीओ पुलिस अकादमी लौटे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड जनपद में आए पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु ) पीयूष का व्यवहारिक प्रशिक्षण के उपरांत जनपद हापुड़ से डा0भीमरावअम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी मुरादाबाद के लिए प्रस्थान के फलस्वरूप हापुड रिजर्व पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437