हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पलवल स्टेशन यार्ड के पास हो रहे निर्माण कार्य की वजह से दिल्ली मथुरा रेल लाइन पर 17 सितंबर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेनों को मेरठ हापुड़ खुर्जा के रास्ते मथुरा के लिए संचालित किया जा रहा है। ऐसे में मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन पर ट्रेनों का भार बढ़ गया है। रेलवे ने पलवल रेलवे स्टेशन पर हो रहे कार्य के कारण ब्लॉक के चलते 100 से अधिक ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है जबकि 100 से अधिक ट्रेनों का संचालन बदले मार्ग से करने का फैसला लिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457