यातायात सुरक्षा माह टांय-टांय फिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ में मनाए गए यातायात सुरक्षा माह गुरुवार को समाप्त हो गया। इस दौरान पुलिस ने वाहनों के चालान कर लाखों रुपए बटोरे और वाहन चालकों, नागरिकों, छात्र व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से स्कूल व कालेजों में रैलियां व गौष्ठियां तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, साथ ही इश हार भी वितरित किए। पुलिस की अवैध उगाही के कारण यह यातायात सुरक्षा माह पूरी तरह टांय-टांय फिस नजर आया क्योंकि यातायात पुलिस व परिवहन विभाग न तो डग्गामार वाहनों का संचालन रोक सका और न ही ओवर लोडिड वाहन रोक सका। सड़कों पर ओवर लोडिड वाहन दौड़ते रहे तथा नौसीखिए वाहनों को चलाते रहे जिस कारण वाहनों के पलटने तथा सड़क हादसों में लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबरें मिलती रही। यातायात पुलिस व परिवहन विभाग दुपहिया वाहन चालकों के हेलमेट तथा अन्य वाहनों में सीट बैल्ट चैक करने में लगा रहा परंतु शायद ही किसी वाहन चालक का ड्राईविंग लाइसेंस व प्रदूषण प्रपत्र चैक किया गया हो। नौएंट्री में वाहन प्रवेश करते रहे, परंतु परिवहन व यातायात विभाग अंजान बना रहा। हापुड़ का तहसील चौपला व मेरठ तिराहा ये दो ऐसे स्थान हैं जहां पुलिस कर्मी, यातायात पुलिस, होमर्गार्ड आदि तैनात रहते हैं। दोनों चौपला के मध्य तथा कोतवाली की जड़ से ही डग्गामार वाहनों का संचालन होता रहा। ये डग्गामार वाहन चांदी के जूते के आगे पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए सैकड़ों की तादाद में माल ढोने वाली टैक्टर ट्रालियां भी सड़कों पर दौड़ती रही। और पुलिस उन पर रिफ्लेक्टर लगाती रही। ट्रैक्टर ट्राली पर कोई नम्बर प्लेट भी नहीं लगी थी।
दिवाली के लिए होलसेल के दामों पर खरीदें उपहार: 9837477500