
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हापुड़ में ऑपरेशन नकेल चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की जबकि 20 वाहनों को सीज किया गया। यातायात पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
आपको बता दें कि हापुड़ के मेरठ तिराहा, गाय वाले मंदिर के आसपास अतिक्रमण रहता है। पहले तो दुकानदार दुकानों को बाहर निकालते हैं, फिर वाहन खड़े होते और उसके आगे ठेले वाले ठेला लगाते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां अक्सर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं लेकिन उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आखिर यातायात पुलिस हरकत में आई और कड़ी कार्रवाई की।
दो दिनों में ऑपरेशन नकेल के तहत यातायात पुलिस ने 150 वाहनों को नोटिस जारी किया। 450 वाहनों के चालान किए और 20 वाहनों को जब्त किया गया है। यातायात पुलिस की कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























