
यातायात पुलिस कर्मियों ने पढ़ाया नियमों का पाठ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद हापुड़ में यातायात पुलिस कर्मी लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं और वाहन चालकों से अपील कर रहे हैं कि वह वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग ना करें और सावधानी से बाइक व स्कूटी चलाएं। इसी के साथ चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नारे के साथ यातायात पुलिसकर्मी लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को हापुड़ के अतर पुरा चौराहा पर कांस्टेबल भूपेंद्र ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और उन्हें जागरूक किया जिससे भविष्य में होने वाले सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
हेल्थ इंश्योरेंस पर वाहनों के इंश्योरेंस हेतु संपर्क करें: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान ||



























