हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा चौराहे पर ट्रैफिक इंचार्ज उपनिरीक्षक छविराम ने सोमवार को जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया और चालान काटे। नियमों की अनदेखी कर सड़क पर चल रहे वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने शिकंजा कसा। पुलिस को देखकर कई वाहन सवारों ने तो अपना वाहन ही घुमा लिया। पुलिस का कहना है कि लगातार चेतावनी के बाद भी नियमों की अनदेखी लोग कर रहे हैं। ऐसे में चालान कर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है।
ट्रैफिक इंचार्ज छविराम का कहना है कि कई बाइक सवार ऐसे हैं जो तय संख्या से अधिक लोगों को बाइक पर बैठाकर यात्रा कर रहे हैं, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट के लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं जिनके खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।