रेलवे स्लीपर लगाने से यातायात बाधित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने शुक्रवार को हापुड़ में उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर गांव श्यामनगर में रेलवे द्वारा सिंचाई विभाग के नाले की पटरी पर लगाए स्लीपरों को हटाने की मांग की।
यूनियन के नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी ने बताया कि गांव श्यामनगर में रेलवे फाटक-76सी के पास रेल लाइन के निकट ही सिंचाई विभाग का नाला है जिसमें किसानों की भूमि भी है। रेलवे ने पटरी पर स्लीपर गाड़ दिए है जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है और नाले की पटरी पक्की नहीं हो पा रही है। किसानों ने नाला पटरी से रेलवे के स्लीपर हटाने की मांग की है ताकि यातायात अवरुद्ध न हो।