व्यापारियों ने बैठक में उठाया सैंपलिंग का मुद्दा

0
533






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल उ0प्र0 पंजी के प्रदेश अध्यक्ष आशु शर्मा हापुड़ पहुंचे और हापुड़ मंडल की एक बैठक ली जहां व्यापार मंडल ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने हापुड़ में आ रही समस्याओं का मुद्दा उठाकर समस्या के समाधान की मांग की। व्यापारियों ने नवीन मंडी स्थित वेयरहाउस चालू कराने, नाप-तोल विभाग द्वारा मोहर लगाने पर अवैध वसूली, विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन में देरी, आगामी त्योहारों पर फूड सैंपलिंग आदि समस्या रखी। इस पर अध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराने का आश्वासन दिया। सभी पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वालो) के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्राथना की। इसके साथ ही मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय डावर ने कहा कि दैनिक उपयोग की चीजे जैसे दाल,आटा,चावल आदि जीएसटी से समाप्त की जानी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष आशु शर्मा ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा ऑनलाइन बाजार से भारतीय व्यापार को चौपट करने की साजिश के खिलाफ जनांदोलन छेड़ेगा। सबसे ज्यादा राजस्व देने के उपरांत भी व्यापारी का शोषण किया जा रहा है जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडल इसका विरोध करेगा और सरकार से व्यापारी आयोग के गठन के लिए संघर्ष करेगा।
बैठक में जिला मुख्य संरक्षक विजेन्दर गर्ग लोहे वाले, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय डावर, जिला उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता (कैमरे वाले), जिला कोषाध्यक्ष अमित गोयल (आड़ती), जिला महामंत्री मनीष सिंहल (ट्रक वाले), जिला ऑडिटर ऋषभ गर्ग, जिला मंत्री- मोहित अग्रवाल (सुरुचि साड़ी), विपिन सिंहल,राजेश नारंग, जिला संगठन मंत्री नितिन गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी दीपक बंसल, कानूनी सलाहाकार एडवोकेट सत्येंद्र गौर, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल (तेल वाले), नगर महामंत्री कपिल अग्रवाल (अम्बानी), नगर मंत्री नितिन गुप्ता, हरिओम शर्मा, विनय बंसल, संदीप गर्ग आदि व्यापारी उपस्थित थे।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here