मंडी शुल्क व यूजर टैक्स के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन

0
533
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में मंडी शुल्क व नए यूजर टैक्स को पूरी तरह से हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को यहां पूर्ण हड़ताल कर धरना, प्रदर्शन किया और मांग के समर्थन में एक ज्ञापन मंडी समिति सचिव को दिया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के आह्वान पर शुक्रवार को यहां व्यापारी नवीन मंडी स्थल पर एकत्र हुए और मांग के समर्थन में धरना देकर प्रदर्शन किया। उनकी यह हड़ताल शनिवार को भी जारी रहेगी।

हापुड़ गुड़ गल्ला कच्ची आढ़त एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मंडी शुल्क 2.5 प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत कर दिया है जबकि व्यापारी मंडी शुल्क पूरी तरह हटाने की मांग कर रहे हैं। फल, सब्जी व अन्य वस्तुओं पर एक प्रतिशत यूजर टैक्स लगाना, व्यापारी व किसानों के अहित में हैं। उनकी मांग है कि मंडी शुल्क व यूजर टैक्स पूरी तरह समाप्त किया जाए। व्यापारियों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रहेगी।

आज के धरना, प्रदर्शन में व्यापारी जगदीश प्रधान, संजीव कुमार, वीरेन्द्र कुमार, रोहताश, अमित कुमार, रोहित कुमार, सुशील कुमार आदि शामिल हुए।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652: