
हापुड के चावल व्यापारी पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने व्यापारी खफा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के चावल व्यापारी मनोज गर्ग पर हुए जान लेवा हमले के आरोपियो की गिरफ्तारी न होने से हापुड के व्यापारियों मे उबाल है और यह कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है।हमलावर भाजपा के असरदार कार्यकर्ता है।
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष अरूण गर्ग ने बताया कि 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को पक्का बाग के व्यापारी मनोज गर्ग (चावल वाले) के साथ फ्री गंज रोड पर कचहरी के पास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लूटपाट की गयी। उनसे सवा लाख रूपये नगद एवं स्कूटी छीन ली। विरोध करने पर जान से मारने का प्रयास किया गया। किसी प्रकार से व्यापारी ने वहां से भाग कर अपनी जान बचायी तथा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बदमाशों से स्कूटी तो बरामद कर ली परन्तु उनके खिलाफ बहुत हलकी धाराओं में FIR लिखी और ना ही अभी तक कोई कार्यवाही की है। बदमाश अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं तथा भुगत लेने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
उन्होने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि व्यापारी की जान-माल की सुरक्षा निश्चित की जाये तथा दोषियों की खिलाफ शीघ्रातिशीघ्र कठोर कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























