कांवड़ यात्रा पर रूट डायवर्जन को लेकर व्यापारियों ने दिए सुझाव

0
50








कांवड़ यात्रा पर रूट डायवर्जन को लेकर व्यापारियों ने दिए सुझाव
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस व्यापारी गोष्ठी में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले व महामंत्री संजय अग्रवाल ने शिवरात्रि पर्व पर पुलिस प्रशासन द्वारा किए जाने वाले ट्रैफिक रूट डाइवर्जन में व्यापारियों के हितों को भी ध्यान में रखने का सुझाव दिया।
व्यापारी नेताओ ने बताया कि जी एस टी के eway बिल से आने वाले माल पर समय सीमा अंकित होने के कारण वाहन को निर्धारित अवधि के अन्दर ही गंतव्य स्थान पर पहुंचना होता है। इसके लिए उन वाहनों को हापुड़ में आने के लिए कोई उचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे व्यापार पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
कांवड़ यात्रा के दौरान वाहन रूठ डाइवर्जन 2 या 3 दिन ही किया जाए।
मुख्य रूप से बृजघाट से जल लिया जाता है इस कारण chijarshi pasafariyal बाईपास से हापुड़ आने वाले माल वाहक वाहनों को ना रोका जाए।
धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाले वाहनों के लिए वाहन पास की व्यवस्था की जाय।धीरखेड़ा से तहसील चौपाल होते हुए बुलंदशहर रोड बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य अति शीघ्र पूरा कराया जाए। जिससे समय आने पर ट्रैफिक रूट वन वे किया जा सके।
मीटिंग में शिवलाल सिंह निरीक्षक गोपनीय पुलिस कार्यालय, यातायात निरीक्षक छवि राम, राकेश सिंह तोमर सहायक अभियंता hpda, संजय डाबर, दीपक बंसल, अमित आढ़ती, गौरव गोयल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here