
डिप्टी सीएम से मिलेंगे हापुड़ के व्यापारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड प्रमुख चावल व्यवसायी मनोज गर्ग व उसके बेटे शुभम् गर्ग पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हापुड़ के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के व्यापारी नेता बुधवार को हापुड़ आगमन पुर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठ से मिलेंगे और उन्हें ज्ञापन देकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।
हापुड़ के चावल व्यापारी मनोज गर्ग व उसके बेटे शुभम गर्ग तथा एक अन्य को फ्रीगंज रोड पर 18 जनवरी-2026 की रात बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था। इस सिलसिले में व्यापारी ने राहुल शर्मा, अमन मोमोज, नितिन शर्मा, अंशुल व सागर को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया है और मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
आरोप है कि व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों को भाजपा के असरदार नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे में हमलावरों को गिरफ्तार नहीं दि गया तो व्यापारी हापुड़ के बाजार बंद करके धरना प्रदर्शन करेगे। यह अवधि 21 जनवरी की रात को समाप्त हो रही है।.
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706

























