Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़व्यापारियों ने दिया गढ़मुक्तेश्वर के हड़ताली वकीलों को समर्थन

व्यापारियों ने दिया गढ़मुक्तेश्वर के हड़ताली वकीलों को समर्थन








व्यापारियों ने दिया गढ़मुक्तेश्वर के हड़ताली वकीलों को समर्थन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल जिला हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर इकाई ने गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं को अपमानित करने पर व्यापार मंडल ने कठोर शब्दों में निन्दा की है और गढ़मुक्तेश्वर बार एसोसिएशन के धरना-प्रदर्शन को मंडल ने पूर्ण रूप से समर्थन की घोषणा की है। मंडल पदाधिकारियों का कहना है कि गढ़मुक्तेश्वर के थाना प्रभारी एवं सब इंस्पेक्टर व्यापारियों एवं आम जनता अगर शिकायत ले के जाती है तो उन्हें अपमानित कर भगा दिया जाता है ।इस व्यवहार से सम्पूर्ण नगरवासी परेशान है और स्वयं को अपमानित महसूस करते है।नगर अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वालों) को भी समस्या से अवगत कराया है जिसमें जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिल कर कार्रवाई की मांग की जाएगी।गढ़मुक्तेश्वर के व्यापार मंडल के पदाधिकारी गढ अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता व महामंत्री अमल गोयल,कमलेश शर्मा,इकराम अहमद व सौरभ गुप्ता आदि ने गढ़मुक्तेश्वर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को समर्थन पत्र सौंपा।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!