जीएसटी उत्पादन पर लगाने की मांग व्यापारियों ने राज्यपाल से की

0
442







जीएसटी उत्पादन पर लगाने की मांग व्यापारियों ने राज्यपाल से की
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदिबेन पटेल को हापुड़ के वायापारियों ने एक ज्ञापन सौंपा कर मांग की कि जी एस टी केवल उत्पादन पर लगाया जाए ,जीएसटी जब लागू किया गया था तब एक नेशन एक टैक्स की बात हुई थी परंतु पूरी तरह से उसको लागू नहीं किया गया। हमारी मांग है कि मंडी टैक्स को तुरंत हटाया जाए।
जनपद हापुड़ में इन्वेस्टर सम्मिट 2023 मं लगभग 35000 करोड ऊपर के एमओयू साइन किए हैं जिसके लिए भूमि की आवश्यकता है । हमारा कहना है कि एचपीडीए के मास्टर प्लान 2031 में धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास के क्षेत्र को औद्योगिक जोन घोषित किया जाए।
जनपद हापुड़ को बने हुए 12 वर्ष हो चुके हैं परंतु अभी तक उपायुक्त उद्योग का कोई पद नहीं है अतः आपसे मांग की जाती है कि उपायक्त उद्योग का पद जनपद में शीघ्र सृजन किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वाले, राजीव गर्ग दतियाना वाले, सोनू बंसल, हरेंद्र कौशिक, अमित अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल,, राजेंद्र अग्रवाल, जय भगवान गौतम आदि व्यापारी उपस्थित थे।

एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here