हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): व्यावसायिक भवनों पर टैक्स बढ़ने पर व्यापारियों ने हापुड़ नगर पालिका परिषद पहुंचकर जमकर हंगामा किया और कर निर्धारण अधिकारी का घेराव करते हुए चार गुना लग रहे टैक्स को दो दोगुना तक करने की मांग की। इस पर कर निर्धारण अधिकारी ने कहा कि टैक्स कम करने के लिए बोर्ड बैठक में अनुमति लेनी होगी। बैठक बुलाने की ताकत उनकी नहीं है। इसके बाद मामला और बढ़ गया और उन्होंने परिजनों को समझाया। इसके बाद मामला शांत हुआ। व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को रखा।
25 मार्च को नगर पालिका परिषद हापुड़ परिसर में बैठक हुई थी जिसमें सर्वसम्मति से प्रदेश सरकार द्वारा पारित गजट के अनुसार आवासीय और गैर आवासीय भवनों पर कर निर्धारण और पांच पैसे प्रति वर्ग फुट की वृद्धि के साथ नए कर निर्धारण पर सहमति बनी थी लेकिन अब नए कर निर्धारण के जो नोटिस आ रहे हैं। उसमें टैक्स बहुत अधिक बढ़ा है। दीपक गोयल ने कहा कि पांच पैसे में इतनी अधिक टैक्स नहीं बढ़ सकता है। उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि गृह कर को 6% से बढ़कर 10%, सीवर कर दो प्रतिशत से बढ़ाकर ढाई प्रतिशत और जल कर को भी बढ़ा दिया गया है जबकि बैठक के दौरान उसके बारे में बताया ही नहीं गया था। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। योगेंद्र मोनू ने कहा कि गैर आवासीय भवनों पर गुणांक घटाकर एक से तीन गुना तक कर दिया है जो पहले 106 गुना तक था। दुकानों पर पहले चार गुना कर लगता था जिसे सरकार ने घटाकर दोगुना कर दिया था। इसके बाद भी छूट को कम नहीं करके नोटिस भेजे जा रहे हैं। व्यापारी सुरक्षा फोर्म संस्थान के बैनर तले व्यापारियों ने अपनी मांग के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपे।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
