पैठ स्थानातंरण के विरोध में उतरे व्यापारी

0
1463






पैठ स्थानातंरण के विरोध में उतरे व्यापारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामलीला मैदान में लगने वाली साप्ताहिक पैठ को कोठी गेट व गोल मार्किट में स्थानातंरण के प्रस्ताव के विरोध में व्यापारियों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है और व्यापारी नगर पालिका के प्रस्ताव का डट कर विरोध कर रहे है।

हापुड़ जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार व जैन व महामंत्री अरविंद गोयल की अगुवाई में व्यापारियों ने विधायक विजय पाल व नगर पालिका हापुड़ के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि व्यापारी नगर पालिका के प्रस्ताव का विरोध करता है। गोल मार्किट व कोठी गेट से दर्जनों मौहल्ले व बाजार जुड़े है, यदि कोई हादसा हो जाता है तो एम्बुलैंस व दमकल नहीं निकल पाएगी इसलिए रामलीला मैदान से पैठ नहीं हटाई जाए।

बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ ने 16 सितम्बर-2023 को बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या-52 के माध्यम से पैठ को रामलीला मैदान से गोल मार्किट व कोठी गेट पर स्थानांतरण का निर्णय लिया है, जिसका नगर में जमकर विरोध हो रहा है।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here