लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने घर के बाहर खेल रहे बालक को मारी टक्कर, हुई मौत

0
481









हापुड़, सीमन/मोनू शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रसादीपुर कुम्हारों का डेरा में 16 मार्च की शाम लगभग 5:00 बजे ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण दो साल के मासूम की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार सदमे में आ गया जिन्होंने पुलिस को सूचना दिए बिना ही बालक को मस्तराम कुटी मेला रोड पर दफना दिया। जब पीड़ित पक्ष सदमे से उबरा तो उसने ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बंटी पुत्र ओमपाल निवासी शेरपुरवसी थाना धनोरा जिला अमरोहा ने बताया कि वह गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव प्रसादीपुर कुम्हारों का डेरा थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ में किसान रविंद्र कुमार के घर में अपने परिवार संग रहकर ईंख-कटाई का काम करता है। 16 मार्च की शाम 5:00 बजे बंटी का दो साल का बेटा विशु रविंद्र के घर के बाहर खेल रहा था। तभी ट्रैक्टर चालक टेकचंद निवासी गांव नयागांव इनायतपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाता हुआ आया जिसने ट्रैक्टर पर साउंड सिस्टम बजाय हुआ था इसी बीच ट्रैक्टर ने विशु को टक्कर मार दी जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब बालक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक को रोकने का प्रयास किया तो वह मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस का सूचना दिए बगैर ही बालक को दफना दिया। इसके पश्चात अगले दिन वह थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मंगलवार को ट्रैक्टर चालक टेकचंद पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here