हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड पुलिस द्वारा न्यायालय में चोरी,लूट,डकैती से सम्बन्धित प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को सजा दिलाये जाने के अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा एक टॉप टेन अपराधी को 02 वर्ष का कठोर कारावास व 1500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।अपराधी गांव दौतई का इरफान है।
For SALE and Purchase of Agriculture/Industrial Land: Call @ 7037903700