साले के साथ मिलकर सगे भाई को जमकर पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर उधार के रुपयों को लेकर युवक ने अपने साले के साथ मिलकर सगे भाई की ही पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार ईदगाह रोड स्थित बर्फ खाना के बिलाल ने बताया कि उसका भाई अजहर उर्फ छोटा को 10 हजार रुपए उधार दिए थे लेकिन वह लगातार तकादा कर रहा था। उसका भाई छोटा तकादा का रहा था। आरोपी भाई ने 16 अप्रैल को रामपुर रोड स्थित अलीपुर मोहल्ले के सासे से पीड़ित को फोन कराया और कहा कि वह पैसे ले जाए। वहां पहुंचते ही आरोपी भाई व साले आंसू ने उसके साथ मार-पिटाई की और उसके सिर व शरीर पर वार कर दिया जिसमें वह बेहोश हो गया। लोगों को आते थे आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
