
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदूषण को रोकने के लिए वैक्यूम क्लीनर से सफाई होगी। हापुड़ नगर पालिका ने वाहनों की खरीद शुरू कर दी है। आपको बतादें कि दीपावली के आसपास प्रदूषण बढ़ने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होती है। नगर पालिका एंटी स्मोक गन से छिड़काव करेगी। साथ ही वैक्यूम क्लीनर से सड़कों की सफाई की जाएगी जिससे उड़ने वाली धूल को रोका जा सके। नगर पालिका ने वैक्यूम क्लीनर खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दशहरे के बाद नगर पालिका इन मशीनों का इस्तेमाल शुरू कर देगी।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851




























