हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के टिम्बर व्यवसायी संजीव गोयल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जैसे-जैसे जीएसटी की चोरी की जांच हेतु कागजातों व रिकार्ड को खंगाला जा रहा है, वैसे-वैसे ही जीएसटी चोरी की रोजाना नई पर्त खुल रही है। यह चोरी कई करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। जीएसटी दफ्तर ने अब संजीव गोयल को बयान दर्ज कराने हेतु 29 दिसम्बर को तलब किया है। नोटिस की प्रति संजीव को प्राप्त हो गई है।
गढ़ रोड पर फ्लाई ओवर के नीचे टिम्बर व्यवसायी संजीव गोयल के परिवारजनों की दो फर्म किशन चंद एंड कम्पनी, के.सी. टिम्बर है। आरोप है कि इन दोनों फर्मों के माध्यम से बोगस बिलिंग करके बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी की है। ये फर्म गत कई वर्ष से इस धंधे में लिप्त थी।
सूत्रों के अनुसार बोगस बिलों के माध्यम से अब तक डेढ़ करोड़ रुपए की जीएसटी की चोरी पकड़ी जा चुकी है, यदि यह चोरी 5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई तो व्यापारी की मुसीबतें बढ़ जाएंगी। अब 29 दिसम्बर को जीएसटी अफसरों के समक्ष उपस्थित होकर बूयान दर्ज कराने है. मौके से सीज कर गए रिकार्ड की जांच जारी है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
